भोपाल। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे है। दोपहर 12 बजे राजभवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि बैठक में मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा हुई।
छोटा होगा मंत्रिमंडल – कोरोना संकट बीच हो रहे मंत्रिमंडल गठन में आज पांच विधायकों के शपथ लेने की संभावना है। भाजपा की ओर नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और मीना सिंह के साथ सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रिमंडल गठन में कई क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखा गया है।