कोरोना को खत्म करने के लिए शिवराज ने मंत्रियों को सौंपी संभागों की जिम्मेदारी, नरोत्तम को भोपाल,उज्जैन तो तुलसी सिलावट के जिम्मे इंदौर संभाग
भोपाल। कोरोना संकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट का गठन करने के साथ नवनियुक्त मंत्रियों को कोरोना को खत्म करने के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कैबिनेट में शामिल होने वाले पांचों मंत्रियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अलग-अलग संभागों में कोरोना को काबू में करने के लिए स्थानीय प्रशासन और लोगों से समन्वय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
कैबिनेट मंत्री कमल पटेल को जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग, गोविंद सिंह राजपूत को चंबल और ग्वालियर संभाग को, मीना सिंह को रीवा और शहडोल संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।