चुनाव से पहले बदल जाएंगे शिवराज!

पन्ना के एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बदले जा सकते हैं। 
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं भविष्यवक्ता पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मुख्‍यमंत्री बदला जा सकता है। साथ ही अगला मुख्‍यमंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हो सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा कमजोर होगी। गौतम ने गोचर के आधार पर देश प्रदेश, राजनैतिक हलचल, उठापटक और पन्ना जिले के विकास के बारे में भी भविष्यवाणी की। 
उत्तरप्रदेश चुनाव के संबंध में गौतम ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाएगा। देश के सबसे बड़े राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति रहेगी। अर्थात भाजपा, बसपा और सपा किसी को भी राज्य में स्पष्ट बहुत नहीं मिलेगा। 
 
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच ज्योतिषाचार्य गौतम ने कहा कि दोनों देशों के बीच ‍युद्ध की स्थिति नहीं बनेगी। पन्ना जिले संबंध में उन्होंने कहा कि 2018 में पन्ना की सभी विधानसभा में प्रत्याशी बदले जाएंगे। अगले पांच वर्षों में जिले का तेजी से विकास होगा, जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। कृषि के क्षेत्र में भी पन्ना की तरक्की होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें