नाग-नागिन की प्रेम लीला (Exclusive video)

सोमवार, 20 जून 2016 (14:08 IST)
-कीर्ति राजेश चौरसिया
नाग-नागिन को देखकर यूं तो डर के मारे हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन वही अगर प्रेमालाप करते नजर आएं तो यह दृश्य काफी रोमांचक होता है। ऐसा ही एक दृश्य बुंदेलखंड में अपने कैमरे में कैद किया है वेबदुनिया संवाददाता ने। 
बुंदेलखंड में पुरानी मान्यता है कि जब कहीं नाग और नागिन प्यार करते नजर आ जाएं तो यह खुशहाली का सूचक होता है। यह प्रेमलीला क्षेत्र में अच्छी बारिश का संकेत भी देती है। 
 
देखें वीडियो...
जानकार लोगों की मानें तो मानसून के समय और मानसून के पहले नाग-नागिन के मिलन का समय होता है। सांपों का प्रेमालाप लंबे समय तक चलता है। इस दौरान नाग-नागिन एक दूसरे को आलिंगन करते और सांप जमीन से करीब 2 से 3 फुट तक ऊपर उठ जाते हैं। यह एक अद्भुत नजारा होता है। इस दृश्य को कैमरे में कैद करना वाकई रोमांचक है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें