पतंजलि स्टोर में चोरी करते गिरफ्तार (वीडियो)

इंदौर। यहां पतंजलि के स्टोर में प्रोडक्‍ट की चोरी करते हुए एक चोर को वीडियो के जरिए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। चोर जब स्‍टोर में घी के पैकेट चुरा रहा था उसी समय स्‍टोर मालिक की नजर सीसीटीवी की स्‍क्रीन पर पड़ी वह पकड़ा गया।  
 
खबरों के अनुसार, मामला शहर के जूनी इंदौर क्षेत्र के माणिकबाग रोड स्थित आई फ्रेश नामक डिपार्टमेंटल स्टोर का है जहां पतंजलि के प्रोडक्‍ट की चोरी करते एक चोर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। उक्‍त युवक घी के पैकेट की चोरी करते हुए सीसीटीवी में नजर आने पर दुकानदार ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। 
स्टोर मालिक हितेश चौहान ने बताया की दुकान में पतंजलि के प्रोडक्ट के लिए अलग से जगह बनाई गई है, जहां पतंजलि के सभी प्रकार के प्रोडक्ट रखे जाते हैं। दिन में दुकान में भीड़ कम होने की वजह से वे सीसीटीवी स्क्रीन को देख रहे थे जिसमें की उन्हें एक युवक पतंजलि के घी के पैकेट चोरी करता हुआ दिखा। जो अपने पेंट में यह पैकेट डाल रहा था। जिसके बाद उन्होंने अन्य साथियों की मदद से युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली जिसमें कि उसके पास से 2 घी के पैकेट मिले।
 
पूरी घटना की सूचना जूनी इंदौर पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी पहले तो अपना नाम बदल-बदलकर बताता रहा लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद इरफ़ान बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता पता लगाने के प्रयास में लगी हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें