खंडवा में थाने में चोरी के आरोपी की संदिग्ध मौत, गृहमंत्री ने TI समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

विकास सिंह

मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (12:43 IST)
मध्यप्रदेश के खरगोन में पुलिस थाने में युवक की पिटाई से हुई मौत का मामला थमा नहीं था कि अब खंडवा जिले के ओमकारेश्वर थाने में चोरी के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा हैं कि मृतक किशन मानकर को पुलिस बाइक चोरी के संदेह में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी जहां उसकी मौत हो गई। मृतक किशन मानकर खरगोन जिले के बेड़िया गांव के रहने वाले थे।  
 
पूरे मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा एक्शन लेते हुए टीआई, एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि खंडवा जिले के ओकांश्वेर थाने में किशन मानकर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। किशन को भाई और अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में थाने लाया गया था। 
 
किशन के भाई का कहना है कि उसे सांस की बीमारी थी लेकिन मृत्यु का असल कारण PM रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा। मामले को गंभीरता से देखते हुए और निष्पक्ष जांच के लिए थाने के टीआई, एएसआई  और दो आरक्षकों को तत्काल निलंबित के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है। ।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी