चिड़ियाघर में बाघिन को आया गुस्सा, छलांग लगाकर बाहर आई

सोमवार, 28 नवंबर 2016 (08:39 IST)
इंदौर। नौलखा क्षेत्र में स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से रविवार शाम एक बाघिन के अचानक 14 फिट ऊंची दीवार फांदकरकर पिंजड़े से बाहर आ गई। बाघिन के पिंजड़े से बाहर आते ही चिड़ियाघर में आए लोगों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह इधर उधर छिपकर अपनी जान बचाई। हादसे में कई लोग घायल हो गए।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय यह घटना घटी तब प्राणी संग्रहालय में करीब दो हजार दर्शक मौजूद थे। हड़कंप मचते ही इन्हें जैसे तैसे चिड़ि‍याघर से बाहर निकाला गया। प्राणी संग्रहालय के गेट बंद कर दिए गए हैं। 
 
लगभग 80 दर्शक जानवरों के अस्पताल में छिपे थे जिन्हें पुलिस वाहनों में बाहर लाया गया। बाघिन के कैदीबाग की तरफ होने की सूचना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सारे कर्मचारी तलाश में जुट गए। बाघिन की उम्र लगभग 15 माह बताई गई है।
 
शेरनी अंधेरे में कहीं छिप गई थी। इसे कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइजर के जरिए पकड़कर फिर पिंजरे में कैद कर दिया गया।  रविवार छुट्टी का दिन होने से बड़ी संख्‍या में लोग सपरिवार चिड़ि‍याघर पहुंचते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्राणी संग्रहालय से एक घड़ि‍याल गायब हो गया था बाद में वह गणगौर घाट पर मिला था।

वेबदुनिया पर पढ़ें