पन्ना (मप्र)। मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में 8 वर्षीय बाघिन ने 2 शावकों को जन्म दिया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पन्ना बाघ अभयारण्य (पीटीआर) के क्षेत्रीय निदेशक उत्तर कुमार शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि टाइगर रिजर्व प्रबंधन को टी-234 नाम की बाघिन के 2 शावकों के जन्म के बारे में जानकारी मिली थी, लेकिन वे पिछले हफ्ते पहली बार कैमरों में देखे गए।
मालूम हो कि वर्ष 2009 में शिकार सहित विभिन्न कारणों के चलते पीटीआर बाघविहीन हो गया था। इसके बाद बाघ पुनर्वास कार्यक्रम के तहत पेंच अभयाण्य से 2 बाघिन और 1 बाघ को यहां पीटीआर में लाकर छोड़ा गया था। एक अधिकारी ने पहले बताया कि वर्ष 2018 की बाघ गणना के अनुसार देशभर में मप्र में सबसे ज्यादा बाघ हैं।(भाषा)