टोलकर्मियों से मारपीट (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (16:40 IST)
इंदौर। इंदौर-उज्जैन स्टेट हाइवे पर बारोली स्थित टोल नाके पर शनिवार शाम 30 से 40 लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की गई है। घटना में 2 टोलकर्मी गंभीर घायल हो गए हैं। यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
स्क्रीन पर नजर आ रहे उत्पात के वीडियो इंदौर के बरौली टोल नाके के है। दरअसल, सांवेर रोड स्थित पंचडेरिया गांव के लोग खुद को स्थानीय बताते हुए वे अपना छोटा ट्रक टोल नाके से ले जाने लगे इस पर टोलकर्मी ने उनसे आईडी कार्ड की मांग की तो गुस्साए ट्रक चालक और उसके साथियों ने यहाँ विवाद किया और साथ ही कुछ लोगों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया।
 
10 मिनट बाद 30 से 40 लोगों ने टोल नाके पर धावा बोल दिया। वहां तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं, इन लोगों ने टोलकर्मियों को भी जमकर पीटा। लाठी-डंडे लेकर आए लोगों ने दो कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। इन्हें गंभीर हालत में अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान लोगों ने टोल पर जमा कुछ रकम भी लूट ली। 
मारपीट और तोड़फोड़ की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल टोल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें