Video : जाम में फंसे मप्र के मंत्री जीतू पटवारी, कार से उतरकर किया ट्रैफिक कंट्रोल

बुधवार, 11 सितम्बर 2019 (08:59 IST)
इंदौर। स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर ट्रैफिक समस्या से जूझ रहा है। इसकी बानगी बीती मंगलवार को देखने को मिली। मध्यप्रदेश के खेलमंत्री जीतू पटवारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल मंत्रीजी एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी वे जाम में फंस गए। जाम का नजारा देख मंत्रीजी खुद कार से उतरे और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने लगे।
ALSO READ: अब ट्रैफिक में नहीं फंसेगी आपकी कार, speed जानकर हो जाएंगे हैरान

 #WATCH: Madhya Pradesh Sports Minister, Jitu Patwari, helped in managing traffic after he got stuck in a traffic jam in Indore, yesterday. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/HILkS4fFcl

— ANI (@ANI) September 10, 2019
खबरों के अनुसार मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी इंदौर में जाम में फंस गए, तभी वे गाड़ी से निकलकर खुद ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारने लगे। मंत्रीजी को ट्रैफिक व्यवस्था संभालते देख लोग भी हैरान रह गए। वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है।
 
जीतू पटवारी का यह ट्रैफिक मैनेज करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी की प्रशंसा हो रही है। इंदौर में यातायात समस्या काफी बढ़ गई है। 
(Photo and video courtesy : ANI Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी