सिंधिया के बेहद करीबी माने जाने वाले तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत प्रदेश में पिछले मार्च में सत्ता परिवर्तन के बाद शिवराज कैबिनेट में मंत्री बने थे। उपचुनाव के दौरान संवैधानिक प्रावधानों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को फिर से जल संसाधन और परिवहन और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी जा रही है।
शिवराज कैबिनेट के इस मंत्रिमंडल विस्तार में दो ही मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के चलते कई सीनियर विधायकों के मंत्री बनने की चाहत फिलहाल अधूरी रह गई है। अब भी शिवराज कैबिनेट में चार और मंत्रियों की जगह बाकी है। कोरोना संक्रमण के चलते राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिवराज मंत्रिमंडल के चुनिंंदा सदस्य ही मौजूद थे।