बताया जा रहा है ब्यौहारी से भाजपा विधायक शरद कोल एवं मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने कमलनाथ सरकार के समर्थन में वोट डाला। वहीं विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने तत्काल प्रत्युत्तर कहा कि कुछ सदस्यों ने एक से अधिक बार हस्ताक्षर किए हैं, इसलिए इनका सत्यापन होना चाहिए।
वहीं, अध्यक्ष प्रजापति ने सरकार की ओर से प्राप्त प्रस्ताव के अनुरूप सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी और मानसून सत्र संपन्न हो गया। विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही 8 जुलाई से शुरू हुई थी। सत्र निर्धारित तारीख 26 जुलाई से दो दिन पहले सत्र संपन्न हो गया।
230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के 114, भाजपा के 108, बहुजन समाज पार्टी के दो, समाजवादी पार्टी का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं। कांग्रेस को सपा, बसपा और निर्दलीयों का समर्थन प्राप्त है।