उज्जैन की जेल में बंदियों को 'राखी' बांधने की विशेष व्यवस्था

सोमवार, 15 अगस्त 2016 (00:08 IST)
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन की केन्द्रीय भैरवगढ़ जेल में रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर बन्दियों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधे जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व पर जेल में बंदियों को उनकी बहनों की मुलाकात सुरक्षा प्रबंध के दायरे में होगी। केवल बन्दियों की बहनों को ही मुलाकात की अनुमति दी जाएगी। 
 
किसी भी बन्दी को तीन से अधिक बहनों की मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया गया है। बहनों के साथ मात्र दो वर्ष से छोटे बच्चों को ही साथ ले जाने की अनुमति रहेगी। प्रत्येक बहन को मुलाकात के लिए अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। 
       
जेल में बहनों को राखी के अतिरिक्त कुमकुम, चावल, नारियल, दो पीस मिठाई और एक पीस कोई भी ऋतुफल ले जाने की अनुमति दी गई है। सामान अन्दर ले जाने के लिए जेल प्रशासन प्लेट उपलब्ध कराएगा। जेल नियमों का उल्लंघन करने पर बन्दी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें