उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पॉलिथीन का उपयोग करने पर 500 से लेकर 5,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर के आसपास लगने वाली दुकानों के संचालकों को भी निर्देश दिया गया है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति की दुकानों और माधव सेवा न्यास की दुकानों पर पॉलिथीन का उपयोग नहीं होगा। इसके साथ ही मंदिर के आसपास लगने वाली दुकानों के संचालकों को निर्देश दिया गया है कि पॉलिथीन प्रतिबंध का पालन नहीं करने पर उन्हें 500 रुपए से लगाकर 5000 रुपए तक का जुर्माना भुगतना होगा।