उमा भारती ने फिर उठाए नई शराब नीति पर सवाल, शिवराज को दी नसीहत

Webdunia
गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (15:06 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गुरुवार को एक बार फिर शराबबंदी के अपने अभियान के तहत राज्य की शराब नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने शिवराज को नसीहत देते हुए कहा कि इससे महिलाएं भौंचक्की हैं क्योंकि वे पार्टी से ऐसे निर्णय की अपेक्षा नहीं रखतीं।
 
उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने भी खुलेआम नई शराब नीति का विरोध किया है। शराब एवं नशा राजनीतिक नहीं, सामाजिक विषय हैं। ऐसे विषय पर फैसले लेते समय सामाजिक परामर्श बहुत जरूरी है।
 
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी मुलाकात के समय उन्होंने उनसे आग्रह किया कि क्रमिक शराबबंदी से पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ना चाहिए। शराब पीकर गाड़ी चलाना या सड़क पर पैदल चलना, दंडनीय अपराध हो। इतने कदम सरकार उठाए, फिर हम समीक्षा करते हुए धीरे-धीरे शराबबंदी की ओर बढ़ें।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख