भोपाल में धोती कुर्ता में अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट,संस्कृत में कॉमेंट्री, विजेता टीम जाएगी अयोध्या

विशेष प्रतिनिधि

शनिवार, 6 जनवरी 2024 (10:12 IST)
भोपाल में धोती कुर्ता में अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता
वैदिक ब्राम्हणों की क्रिकेट प्रतियोगिता
मैच की पूरी कामेंट्री भी संस्कृत भाषा में
विजेता टीम अयोध्या में करेगी रामलला के दर्शन


भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों धोती कुर्ता में अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है। राजधानी के अंकुर खेल मैदान में संस्कृति बचाओ मंच के तत्वावधान में वैदिक ब्राम्हणों की धोती कुर्ता में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 8 जनवरी तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता की खास बात यह है कि जहां मैदान पर वैदिक ब्राह्मण धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेल रहे हैं तो दूसरी और मैच की पूरी कामेंट्री भी संस्कृत भाषा में ही की जा रही है। वहीं प्रतियोगिता की विजेता टीम को रामलला दर्शन करने के लिए अयोध्या भेजा जाएगा।

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि महर्षि मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता पट कन्दूक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। मैदान पर सिक्का उछाल कर स्वस्तिवाचन के साथ मैच का शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीम भाग ले रही हैं सभी वैदिक विश्वविद्यालय के छात्र जो कर्मकांड की शिक्षा प्राप्त करते हैं वह क्रिकेट के मैदान में धोती कुर्ता में अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं मैच की कमेंट्री संस्कृत में की जाती है।

प्रतियोगिता के पहले दिन महादेव एकादशी एवं मां वैष्णो गुरुकुल संस्कृत संस्थान टीम ने मैच खेला जिसमें महादेव एकादशी विजयी हुई। चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति सभ्यता संस्कार एवं संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य यह आयोजन किया जाता है संस्कृत वेदों की भाषा हैं देवताओं की भाषा है और संस्कृत से ही सभी भाषाओं की उत्पत्ति हुई है इसलिए विश्व स्तर पर संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य यह आयोजन किया जाता है। विजेता टीम को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार एवं मैन ऑफ द मैच दिया जाता है। इस वर्ष विजेता टीम को संस्कृति बचाओ मंच द्वारा अयोध्या रामलला दर्शन के लिए भेजा जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी