मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और साफ दिख रहा है कि गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से अनुरोध किया है कि बेशर्म गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म पठान को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।
कांग्रेस ने भी जताई आपत्ति- वहीं इस पूरे मुद्दें पर भाजपा को भी कांग्रेस का साथ मिल गया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि फिल्म में दृश्य अभद्र है। भारतीय संस्कृति इसको स्वीकार नहीं करती है। हमारी देश की ऐसी परंपरा रही है कि इस तरह के अर्धनग्न चित्र स्वीकार नहीं है। जानबूझकर ऐसे कपड़े पहनाकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा- वहीं फिल्म पठान के विरोध में हिंदू संगठन के लोग उतर आए है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण द्वारा अश्लील कपड़े पहनकर और फिल्माए गए गाने में बेशर्म रंग गीत का एवं फिल्म का विरोध करते हुए इसे भगवा वस्त्र का अपमान बताया है। उन्होंने शाहरूख से समस्त हिंदू समाज से माफी मांगने के साथ फिल्म से गाने को हटाने की मांग की है।
क्यों है विवाद?- फिल्म पठान के बेशर्म गाने को लेकर सोशल मीडिया इन दिनों #BoycottPathaan ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया पर गाने में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज ड्रैस और शाहरूख की ग्रीन शर्ट को लेकर विवाद फैलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स दीपिका के कपड़े को भगवा रंग से जोड़ रहे है और गाने के बोल बेशर्म पर आपत्ति जता रहे है। भाजपा कार्यकर्ता अरुण यादव ने ट्विटर पर लिखा कि ये बहुत वाहियात है। ये सभी लुक्स लोगों को एक संदेश देना चाहते हैं कि बॉलीवुड का एकमात्र लक्ष्य है भारत और उसकी मर्यादा और संस्कृति को पूरी तरह खत्म कर देना है।