विदिशा में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, बस्तियों में भरा पानी
शनिवार, 15 जुलाई 2017 (10:28 IST)
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शुक्रवार रात हुई मूसलधार बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया तथा प्रमुख नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं।
शुक्रवार शाम से बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह आज सुबह थमा। बारिश के चलते शहर के पूरनपुरा, बंटी नगर, सागर पुलिया, तलैया मुहल्ला और कागदीपुरा सहित कई अन्य इलाकों में पानी भर गया।
इस बीच इन बस्तियों के कई घरों में भी बारिश का पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि सुबह बारिश थमने के बाद से नगर निगम अमला हालात को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।
जोरदार हुई बारिश के चलते जिले की प्रमुख नदियां बेतवा और बेश नदी के अलावा अन्य सहायक नदियां एवं नाले उफान पर बह रहे हैं। (वार्ता)