मुख्य जज के रूप में इंदौर की चंचल मूंदड़ा झंवर (मिसेज इंडिया इंटरनेशनल विजेता सिंगापुर, मोटीवेशनल स्पीकर, एक्टर, डायरेक्टर एवं लाइफ कोच) थीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी प्रतिस्पर्धा आसान नहीं होती, लेकिन स्वयं से जो जीत सकता है वही विजेता है, इसमें आपकी सकारात्मक सोच और कार्यभाव का महत्व अधिक है।
सहायक जज के रूप में नासिक की डॉ. शीतल पगार (मिसेज इंडिया इंटरनेशनल रनर अप एवं सोशल वेलफेयरर) थीं। विशेष अतिथियों के रूप में रितु छाबड़ा (महिला अध्यक्ष, मानव अपराध नियंत्रण संगठन इंदौर) एवं कमल तापड़िया (राइटर एवं सामाजिक कार्यकर्ता, सुजानगढ़) थे।
इस पेजेंट में सशक्त एंकर एवं कोच की भूमिका में प्रतिभा शर्मा (आकाशवाणी, देहरादून) ने बहुत ही सुंदर, क्रमबद्ध व भव्य तरीके से ऑनलाइन रैंप पर संचालन किया। यह इवेंट महिलाओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का सक्षम आनलाइन मंच था। इस कॉन्टेस्ट में 3 राउंड थे, प्रतिभागी महिलाओं के लिए इस कॉम्पिटिशन की ग्रूमिंग सेशन, तैयारी व उत्सुकता अपने आप में निराला अनुभव था।
प्रतियागिता के परिणाम : क्लासिक कैटेगरी में विनर मंजू जाजू (इंदौर) रहीं, क्वीन कैटेगरी में विनर शामली माहेश्वरी (भोपाल), फर्स्ट रनरअप नेहा वशिष्ट (चेन्नई) और द्वितीय रनरअप संगीता सोमानी (नागपुर) रहीं। सब-टाइटल्स की विजेता इस प्रकार रहे - मंजू जाजू (Mrs Humanity Ambassador), पूनम शारदा (Mrs Fitness, Mrs Popularity), उमा शारदा (Mrs Confident), राधिका मालपानी (Miss Fresher), केया मुखर्जी (Mrs Nightingale), विद्या आर (Mrs Actress)। कांटेस्ट में 54 महिलाओं ने भाग लिया था, जिसमे से टॉप 10 महिलाओँ ने फिनाले राउंड में अपना स्थान प्राप्त किया।