शनिवार को प्रदेश में ठंड का सबसे ज्यादा असर उमरिया में दिखाई दिया। यहां का तापमान 3 डिग्री से भी कम था। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर संभाग में शीतलहर चली।
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर जबर्दस्त शीतलहर चलने का अनुमान है। उत्तरप्रदेश के कुछ स्थानों में शीतलहर तथा कुछ स्थानों में बहुत गंभीर शीतलहर चलने के आसार हैं।
इसके अलावा राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर जबर्दस्त शीतलहर तथा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती हलाके में शीतलहर की स्थिति हो सकती है।