गेहूं में मिलावट का मामला सामने आते ही विभाग के अधिकारी वरिष्ठ कार्यालय से संपर्क में जुट गए क्योंकि पिछले साल भी खाद्य विभाग की टीम ने गेहूं में मिलावट पकड़ी थी। जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि गुना में आए 200 मेट्रिक टन गेहूं के बोरों में जांच की गई। इसमें 656 बोरों में कंकड़ मिला और लाल गेहूं मिला पाया। पूरी जांच के बाद पंचनामा बनाकर कलेक्टर को सौंपा जाएगा।