गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्वालियर संभाग मुख्यालय पर आयोजित गरिमामय समारोह में उस समय अप्रिय स्थिति बन गई, जब महिला मंत्री इमरती देवी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन प्रारंभ किया। वे अटक-अटक कर एक पंक्ति भी नहीं पढ़ पाई। आखिरकार डायस के पास खड़े कलेक्टर के संकेत पर मंत्री ने कहा कि अब कलेक्टर पढ़ेंगे। इतना कहते ही कलेक्टर ने संदेश का वाचन शुरू किया और वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
इसी तरह सागर संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र गान के समय तत्काल सलामी की मुद्रा में नहीं आ पाए। वे राष्ट्र गान के समय सीधे खड़े हुए थे, तभी कलेक्टर ने उन्हें सलामी की मुद्रा में आने का इशारा किया। इसके बाद मंत्री सलामी की मुद्रा में आए और अपना दाया हाथ माथे पर ले जाकर सलामी दी। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (वार्ता)
चित्र सौजन्य : ट्विटर