थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई न करने पर महिला ने थाने में उतारी आरती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (12:49 IST)
Rewa News : रीवा सिटी कोतवाली (Rewa City Kotwali) थाने का एक वीडियो (video) वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक महिला अपने अपने पति और 2 बच्चियों के साथ हाथ में आरती की थाली लेकर थाने में पहुंची और थाना प्रभारी के कक्ष में बैठे सिटी कोतवाली टीआई (TI) जेपी पटेल की आरती उतारने लगी।
 
इस दौरान वहां मौजूद महिला का पति बार-बार मोबाइल कैमरे के सामने लाड़ली बहनों का जिक्र करता दिखाई दे रहा है। महिला के आरती उतारने के बाद थाना प्रभारी नाराज हो गए और कैमरे के सामने पुलिस के पोल खोल रहे शख्स से खींचतानी करने लगे। इसके बाद घटना क्रम को कैमरे में कैद कर रहे शख्स का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया।

ALSO READ: WHO ने किया सतर्क, viral hepatitis संक्रमण से प्रतिदिन 3500 लोगों की मौत
 
क्या है पूरा मामला? : सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल के अनुसार अनुराधा सोनी अपने पति कुलदीप सोनी और 2 छोटी बच्चियों के अलावा 4 अन्य लोगों के साथ थाने पहुंची और मेरे कक्ष में प्रवेश कर आरती उतारने लगी। उसे रोका गया लेकिन वह नहीं मानी।

ALSO READ: राउज एवेन्यू कोर्ट में भी केजरीवाल को झटका, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
 
बीते दिसंबर माह 2023 में महिला खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने थाने आई थी। महिला अनुराधा सोनी ने नौकर के खिलाफ चांदी के गबन की शिकायत थाने में की थी। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी न होने के चलते नाराज कुलदीप सोनी और उसकी पत्नी अपनी 2 बच्चियों के साथ थाने पहुंचे और बेइज्जती करने के उद्देश्य से आरती उतारी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी