युवतियां लाखों की कार चंद सेकंड्‍स में लेकर फरार (वीडियो)

गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (14:39 IST)
इंदौर। इंदौर में दिनदहाड़े कार चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महज 20 सेकंड्‍स में महिला चोरों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए लाखों रुपए कीमत की कार को लेकर फरार हो गई। मंझे हुई खिलाडी की तरह युवतियों ने कार का लॉक खोला और कार लेकर फरार हो गईं। पुरे घटना की शिकायत पुलिस को कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद युवतियों की तलाश में जुट गई है। 
पूरी घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र के वायएन रोड की है। यहां पर एक शेयर मार्केट के कॉल सेंटर के मालिक और सीए की 10 लाख रुपए कीमत की कार दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरी की पूरी वारदात मेन रोड पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। 
सीसीटीवी में कैद घटना के मुताबिक महिला गली से निकलती है और मेन रोड पर खड़ी कार तक पहुचती है और फिर कार का लॉक खोलकर कार चालू कर लेकर फरार हो जाती है।
 
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक युवतियों ने कार चालू की औऱ फिर यू टर्न मारकर कार लेकर लैंटर्न चौराहे की ओर भाग निकलती हैं। निश्चित तौर पर चौराहे पर लगे कैमरे से भी पुलिस को मदद मिलेगी। पुलिस ने कार की कीमत महज 5 लाख रुपए आंकते हुए दोनों चोर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें