65 वर्षीय पुरोहित ने अर्जेंटीना के रिकॉर्ड को तोड़ा जो कि 22 घंटे का था। पुराने रिकॉर्ड में हर तीन घंटे में एक 20 मिनट का ब्रेक लिया गया था और उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया। रामचरित मानस पढ़ने के बाद ही वे उठे हैं। इस दौरान न तो उन्होंने पानी पीया, न ही कुछ खाया। यहां तक कि वे टॉयलेट के लिए भी नहीं उठे।