शिवपुरी शहर में पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से पानी की समस्या विकराल रूप लेती गई है।इस समस्या को हल करने के लिए मणिखेड़ा अटल सागर बांध से सिन्धु जल आवर्धन योजना के तहत शिवपुरी शहर को पानी दिलाने का ठेका 9 वर्ष पूर्व हुआ, जो बीच-बीच में बढ़ता गया। 64 करोड़ की यह परियोजना धीरे-धीरे 112 करोड़ से अधिक तक पहुंच गई लेकिन इसका पूरा काम नहीं हो पाया। सिंधिया लगातार इस काम की निगरानी कर रही हैं। (वार्ता)