5 crore seized before Maharashtra elections: महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) को विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पूर्व एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे से एक एसयूवी (SUV) से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। महाराष्ट्र में आचार संहिता लगने के बाद सड़कों पर पुलिस का पहरा है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल रुपए बांट रहे हैं। विपक्ष के नेताओं ने दावा किया कि पुलिस को और रकम मिली थी, लेकिन उसे जब्त नहीं किया गया। शिवसेना (यूबीटी) के नेता व सांसद संजय राउत ने दावा किया कि यह एक उदाहरण है कि कैसे सत्तारूढ़ पार्टी चुनावी राज्य महाराष्ट्र में पैसे बांट रही है। लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया है। दूसरी ओर आयकर विभाग ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान सफेद इनोवा को रोका गया। वाहन की जांच करने पर नकदी मिली। इसमें 500-500 के नोट में कुल 5 करोड़ रुपए थे, जो कोल्हापुर ले जाए जा रहे थे।
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि वाहन से जब्त नकदी शिंदे गुट के विधायक शाहजी बापू पाटिल से संबंधित है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने 5 करोड़ रुपए ही जब्त किए, वहीं 10 करोड़ रुपए ले जा रहे दूसरे वाहन को पुलिस ने छोड़ दिया। लेकिन दूसरी ओर शिवसेना विधायक शाहजी बापू पाटिल ने राउत के दावे का खंडन किया और कहा कि इस कार से उनका कोई संबंध नहीं है। पुलिस और आयकर जांच जारी है।(फ़ाइल चित्र)