मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बड़ा बयान दिया है। फडणवीस ने एक कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा अकेले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) नहीं जीत सकती है। उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत को लेकर व्यावहारिक होना पड़ेगा। फडणवीस ने कहा कि यह भी सच है कि हमारे पास सबसे ज्यादा सीटें और सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है। चुनाव के बाद भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।ALSO READ: Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP की तीसरी लिस्ट जारी, 25 उम्मीदवारों को दिया टिकट
महाराष्ट्र चुनावों में दलित वोट फैक्टर पर फडणवीस ने कहा कि दलित मतदाता महत्वपूर्ण है, लेकिन महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में कोई भी एक समुदाय चुनाव का फैसला नहीं कर सकता। लोकसभा चुनाव में फर्जी बयानों के कारण दलित मतदाता हमसे दूर चले गए थे लेकिन वे वापस आ गए हैं।(इनपुट एजेंसियां)