आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट पर राकांपा के अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी सुरेश माने को 70,000 से अधिक मतों के भारी अंतर से हराया। आदित्य को इस चुनाव में 89248 मत मिले जबकि सुरेश माणे को 21821 और गायकवाद को महज 6572 वोट मिले है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में जनता के जनादेश को स्वीकार किया और कहा कि यह सिर्फ जनादेश है और भारी जीत या क्लीन स्वीप नहीं है। एनडीए सरकार की तस्वीर साफ होने के बाद गुरुवार शाम शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने साफ किया कि वह अपने 50-50 के फॉर्मूले पर अडिग हैं। इसके तहत राज्य में दोनों ही पार्टियों को मुख्यमंत्री पद ढाई ढाई साल के लिए मिलेगा।