कांग्रेस और NCP छोड़कर भाजपा और शिवसेना में शामिल हुए नेताओं को टिकट देने की वजह से कई मौजूदा विधायकों के टिकट कट गए हैं। इस कारण बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं। नाराज नेताओं का कहना है कि हम वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ दिन पहले अन्य दलों से आए नेताओं को टिकट देना हमारे साथ अन्याय है।