Maharashtra : देवेन्द्र फडणवीस करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, अजित पवार ने दिया इस्तीफा

Webdunia
मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (14:22 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में बनते-बिगड़ते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बड़ी खबर आ रही है कि मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मंगलवार को 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे। अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।अजित पवार ने फडणवीस को इस्तीफा सौंपा है।  
 
बताया जा रहा है कि फडणवीस इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अजित पवार के समर्थन के बाद फडणवीस ने ताबड़तोड़ राजभवन जाकर शपथ ली थी, लेकिन अब पासा पलटता दिख रहा है क्योंकि एनसीपी के सभी विधायक वापस शरद पवार खेमे में लौट गए हैं। समझा जा रहा है कि फडणवीस इस्तीफे की घोषणा भी कर सकते हैं। हालांकि यह अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

ALSO READ: शरद पवार ने जब महाराष्ट्र में किया था तख़्तापलट
 
दूसरी ओर शिवसेना के नेता केसरकर ने दावा किया है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री बनने को तैयार हैं। आज शाम 5 बजे होने वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक में उन्हें नेता चुनेंगे।
 
ALSO READ: Maharashtra पर Supreme Court के फैसले की 7 बड़ी बातें
 
इसके साथ ही अजित पवार को भी मनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले के पति सदानंद सुले भी अपने साले अजित को मनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख