शरद पवार को साधने में जुटी BJP, राउत बोले- हमारे पास 165 विधायकों का समर्थन, 10 मिनट में बहुमत कर देंगे साबित
बीजेपी नेता और सांसद संजय काकडे शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे। संजय काकडे को शरद पवार का बेहद करीबी माना जाता है। एनसीपी नेता जयंत पाटिल भी शरद पवार के घर पहुंचे। हालांकि नेताओं में क्या बातचीत हुई, इसका ब्योरा सामने नहीं आया है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर 11.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की तरफ से कपिल सिब्बल जिरह करेंगे। वहीं एनसीपी के लिए अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का पक्ष अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल रखेंगे। बीजेपी के लिए मुकुल रोहतगी पैरवी करेंगे। खबरें हैं कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को जे डब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट करने का फैसला किया है।
पवार की विधायकों को चेतावनी : एनसीपी सूत्रों ने बताया कि शरद पवार ने विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आपको बीजेपी के साथ जाना है तो जाइए। मगर पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने का नतीजा आपने इस चुनाव में देखा ही होगा। उसके बाद दलबदल कानून के तहत आप लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और आप सीएम पद के मतदान में भाग नहीं ले पाएंगे।