पशुपालन उपायुक्त डॉ. श्रीधर शिंदे ने कहा कि उनकी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। अधिकारियों ने बताया कि चूजों की मौत 2-3 दिन में हुई और पोल्ट्री फार्म के मालिक ने अधिकारियों को इस संबंध में सूचना तुरंत नहीं दी, जिसके कारण संक्रमण फैल गया। 4,500 चूजों में से 4,200 की मौत हो गईं।
अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में जिले के उदगीर शहर में करीब 60 कौवे मृत पाए गए थे। पुणे स्थित क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला और आईसीएआर - राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा किए गए परीक्षणों से पुष्टि हुई है कि इन मौतों का कारण बर्ड फ्लू था।