दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना रविवार पेठ इलाके के परदेसी वाड़ा में सुबह करीब छह बजे की है। आवारा कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने पर एक जर्सी गाय इमारत के परिसर में घुस गई और एक संकरी लकड़ी की सीढ़ी से तीसरी मंजिल पर चढ़ गई। जब स्थानीय लोग गाय को नीचे नहीं उतार सके तो उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया।