प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि पक्षियों के संपर्क में आने से पहले और बाद में अनिवार्य स्नान एवं वस्त्र परिवर्तन जरूरी किया गया है जबकि हाथों की स्वच्छता के लिए जैसे बार-बार साबुन से हाथ धोना या हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग किया जा रहा है। पक्षियों को संभालते समय या उनके बाड़ों में प्रवेश करते समय पीपीई (जैसे दस्ताने, मास्क, कवरऑल्स) का प्रयोग भी अनिवार्य कर दिया गया है। (भाषा)