कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत : खार पुलिस का एक दल इस सप्ताह की शुरुआत में दूसरे समन पर कामरा के पेश नहीं होने पर माहिम स्थित उनके आवास पहुंचा था। मद्रास उच्च न्यायालय ने कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। वह तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं। नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में 'कॉमेडियन' के खिलाफ दर्ज 3 प्राथमिकियां खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दी गई हैं।(भाषा)