महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (09:23 IST)
Bus and car collide in Buldhana: महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana) जिले में बुधवार सुबह एक बस और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (UV) की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खामगाव-शेगाव राजमार्ग पर महाराष्ट्र राजकीय परिवहन निगम की एक बस, एक एसयूवी से टकरा गई।ALSO READ: कश्मीर में बस और कार की टक्कर, महाराष्ट्र के 3 टूरिस्टों समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, 2 की हालत गंभीर
 
उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद एक निजी बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि निजी बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें फंसे चालक को निकालने के प्रयास जारी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी