Latur Maharashtra Crime News : संदिग्ध अवैध संबंध के चलते 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का रहस्य सोमवार को तब और गहरा गया, जब आरोपियों में से एक महिला रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटकी पाई गई। यह जानकारी लातूर पुलिस ने दी। लातूर जिले के करकट्टा गांव के निकट एक बजरी इकाई में पर्यवेक्षक के रूप में काम करने वाले शरद इंगले पर दरांती और अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किए जाने के 1 दिन बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके विभिन्न कोणों से जांच शुरू कर दी है।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी में नामजद 5 लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है, वहीं 1 आरोपी महिला का शव सोमवार सुबह गांव के जंगली इलाके में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इंगले की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत 5 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour