Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले शिवसेना के नेता उदय सामंत के बयान से राज्य की राजनीति गरमा गई। उन्होंने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेते हैं तो शिवसेना का कोई भी विधायक नई सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिवसेना के किसी भी विधायक का इरादा उपमुख्यमंत्री बनने का नहीं है तथा इस पद पर शिंदे ही होने चाहिए।
सामंत ने कहा कि यदि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं करते हैं तो शिवेसना का कोई भी विधायक सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा। शिवसेना नेता ने कहा कि हमने शिंदे को भी बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री बनना ही चाहिए। उन्हें विश्वास है कि शिंदे उन सभी की मांग मान लेंगे।