Woman duped of Rs 1.85 crore: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) शहर में साइबर जालसाजों (cyber fraudster) ने शेयर बाजार में निवेश के बदले मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 47 वर्षीय महिला से कथित तौर पर 1.85 करोड़ रुपए ठग लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: भारत में बढ़े Cyber Attacks, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
लिंक भेज 1.85 करोड़ रुपए का भुगतान करवा लिया : उन्होंने बताया कि आरोपियों ने महिला को विभिन्न लिंक भेजे जिनके माध्यम से उसने पिछले साल अक्टूबर से इस साल जनवरी के बीच 1.85 करोड़ रुपए का भुगतान किया। अधिकारी ने बताया कि जब महिला को कोई मुनाफा नहीं हुआ तो उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)