अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से बस में सवार 2 बच्चों, 2 महिलाओं और 1 पुरूष की मौत हो गई। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।