अहिंसा का जयघोष...

- डॉ. ब्रम्हचारिणी प्रभा दीदी

FILE

भारत के मस्तक पर जिसने नई इबारत लिख दी।

इतिहास पुराना बदल दिया तारीख नई लिख दी॥

बढ़ो तुम देश दुनिया की नई तकदीर बन जाए।

बढ़ो कुछ इस तरह कि नई तसवीर बन जाए।

कहो मत एक ही इन्सान से तुम वीर बनने को,

बढ़ो तुम इस तरह यह देश ही महावीर बन जाए॥

भारत के मस्तक पर जिसने नई इबारत लिख दी।

इतिहास पुराना बदल दिया तारीख नई लिख दी॥

वेबदुनिया पर पढ़ें