Mangal Grah Mandir Amalner : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के धुले के पास अमलनेर में मंगल ग्रह का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में मंगल दोष शांति के लिए प्रति मंगलवार पूजा और अभिषेक होता है। इसी के साथ ही यहां पर मंगल ग्रह से संबंधित पवित्र वस्तुएं भी मिलती है। जैसे इत्र, पौधे, प्रसाद आदि। इसी के साथ ही यहां पर एक चमत्कारिक यंत्र भी मिलता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।