नवजात शिशु को रात में स्तनपान कराने के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स, मां और बच्चा दोनों रहेंगे हैप्पी

WD Feature Desk
बुधवार, 12 जून 2024 (13:22 IST)
Childcare
 
नवजात शिशु के लिए स्तनपान बहुत ज़रूरी होता है। मां के दूध में पोषक तत्व, विटामिन और खनिज होते हैं। इससे शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बीमारियों और संक्रमण से बचाव होता है। शिशु को स्तनपान कराने से स्तन कैंसर का खतरा कम होता है।

स्तनपान की प्रक्रिया मां के लिए भी फायदेमंद होती है। दिन में शिशु को स्तनपान कराना उतना मुश्किल नहीं है, जितना रात में होता है। रात में मां की थकान और शिशु के सोने के तरीके जैसे कई कारण हैं, जो स्तनपान की प्रक्रिया को मुश्किल बना सकते हैं। इस लेख में हम रात में शिशु को स्तनपान कराने के कुछ आसान टिप्स के बारे बता रहे हैं।ALSO READ: सिजेरियन डिलीवरी के बाद तेजी से रिकवरी के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

रात में स्तनपान कराना मुश्किल है - 
दिन के मुकाबले रात में बच्चे को स्तनपान कराना बहुर मुश्किल होता है। रात में मां थकी होती है और उसे भी नींद की ज़रुरत होती है। थके होने की वजह से कई बार रात में स्तनपान कराने के लिए मां की नींद नहीं खुल पाती है, ऐसे में वह बच्चे को स्तनपान नहीं करा पाती।

ठीक से लैचिंग न कर पाने की वजह से मां असहज महसूस करती है और बच्चे की भूख भी नहीं मिटती। नवजात शिशुओं का सोने का तरीका असामान्य होता है। वे रात में कभी भी जाग जाते हैं, इसलिए मां के लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है कि बच्चे को कब स्तनपान कराना चाहिए।

अगर बच्चा रात में ज़्यादा देर तक स्तनपान करता है, तो मां को ज़्यादा दर्द और तकलीफ़ का सामना करना पड़ सकता है। रात आराम का समय होता है, इसलिए दिमाग़ उतना सक्रिय नहीं होता और स्तनपान कराते समय मां को तनाव महसूस होता है। रात में थकान की वजह से भी मां के लिए बच्चे को स्तनपान कराना मुश्किल हो सकता है।

नवजात शिशु को रात में स्तनपान कराने के टिप्स

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख