हमारे जीवन में स्कूल बहुत ज़रूरी होता है। बच्चे स्कूल में एजुकेशन के साथ अपनी पर्सनालिटी को भी विकसित करते हैं। स्कूल की एक्टिविटी के ज़रिए बच्चे कई चीज़ें सीखते हैं। साथ ही स्कूल के समय में क्लास मॉनिटर होना भी एक अलग फीलिंग है। क्लास मॉनिटर के ज़रिए बच्चे के इमेज स्कूल में काफी अच्छी बनती है। साथ ही उसकी पर्सनालिटी भी काफी ज्यादा विकसित होती है। ऐसे में कई बच्चे क्लास मॉनिटर नहीं बन पाते हैं। अगर आपका बच्चा भी क्लास मॉनिटर नहीं बन पा रहा है तो आपको अपने बच्चे को ये बातें ज़रूर सिखानी चाहिए...........
1. पढाई पर दें ध्यान: अधिकतर स्कूल में क्लास मॉनिटर टोपर को बनाया जाता है। साथ ही अच्छे पढ़ने वाले बच्चों को ही हमेशा टोपर बनने का मौका मिलता है। आप सबसे पहले अपने बच्चे को पढाई में ध्यान लगाने के लिए कहें। साथ ही बच्चे की पढाई में मदद करें। बच्चे की समस्या को समझे और उसके बेसिक क्लियर करें। बच्चे पर पढाई का बहुत अधिक प्रेशर न डालें। बच्चे के वीक सब्जेक्ट को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
2. फर्स्ट ब्रेंच: बच्चा स्कूल में कहां बैठता है इससे भी बहुत फर्क पड़ता है। अपने बच्चे को फर्स्ट ब्रेंच पर बैठने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही बच्चे की क्लास टीचर से आप उसे फर्स्ट ब्रेंच पर बैठना का बोल सकते हैं। लास्ट ब्रेंच वले बच्चों की तुलना में फर्स्ट ब्रेंच वाले बच्चे ज्यादा बेहतर तरीके से विषय को समझते हैं। साथ ही सही संगती में रहकर आपका बच्चा पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित रहेगा।
3. स्कूल एक्टिविटी में भाग: आप अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा स्कूल एक्टिविटी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। स्कूल एक्टिविटी में भाग लेने से आपके बच्चे में कॉन्फिडेंस आएगा। साथ ही आपका बच्चा टीचर की नज़रों में हाईलाइट होगा। ज्यादा एक्टिविटी की मदद से बच्चा टीम वर्क और लोगों से दोस्ती करना भी सीखेगा। पढाई के साथ स्कूल एक्टिविटी भी बच्चे की पर्सनालिटी के लिए बहुत ज़रूरी है।
4. जिम्मेदारी सिखाएं: क्लास मॉनिटर बनने के लिए आपके बच्चे को जिम्मेदारियां संभालना आनी चाहिए। आपका बच्चा आसानी से एक ग्रुप को संभाल सके। आप अपने बच्चे को छोटे-छोटे आसान डिस्कशन में शामिल करें। साथ ही बच्चे को छोटी-छोटी जिम्मेदारी वाले काम दें। इसके साथ ही अपने बच्चे को दूसरों की मदद करना और उनकी परेशानी को कैसे समझें, ये भी बताएं।
5. लीडर की क्वालिटी: क्लास मॉनिटर बनने के लिए आप अपने बच्चे को अच्छे लीडर की क्वालिटी बताएं। साथ ही उसे कुछ अच्छे लीडर की कहानी सुनाएं। वो अपने व्यव्हार में कैसे एक लीडर की क्वालिटी को ला सकता है ये भी उसे समझाएं। लीडर क्वालिटी के लिए आप अपने बच्चे से स्टेज एक्टिविटी भी करवाएं जिससे उसका कॉन्फिडेंस बढ़े।