Radha Rani Name for Baby Girl: राधा रानी को भगवान कृष्ण की प्रेमिका के रूप में जाना जाता है। कई लोग संबोधन के लिए राधे-राधे बोलते हैं। आजकर लोगों में अपने बच्चों के लिए धार्मिक नाम रखने का चलन बढ़ा है। ऐसे में यदि आप राधा रानी और कृष्ण जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो अपनी लाडली के लिए राधा रानी के ये प्यारे नाम चुन सकते हैं।
अगर अपनी लाडली के लिए किसी प्यारे से नाम की तलाश में हैं तो श्री राधा रानी के नाम पर आपकी खोज खत्म हो सकती है। राधा रानी के इन नामों को खुद श्याम की मुरली पुकारा करती थी।