'तिनका तिनका तिहाड़' के तमिल संस्करण का लोकार्पण 28 को

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (04:00 IST)
नई दिल्ली। मीडिया शिक्षक, कवयित्री और लेखिका डॉ. वर्तिका नंदा और विमला मेहरा द्वारा संपादित की गई पुस्तक 'तिनका तिनका तिहाड़' के तमिल संस्करण का लोकार्पण 28 नवंबर को समन्वय के भाषोत्सव में होगा।
इंडिया हेबीटेट सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि उर्वशी बुटालिया होंगी। पुस्तक का तमिल अनुवाद एम. बालकृष्णन ने किया है। 
 
गौरतलब है कि ‘तिनका तिनका तिहाड़’ को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। 2013 में राजकमल प्रकाशन से हिन्‍दी और अंग्रेजी में छपी यह किताब शुरू से ही चर्चा में रही है। 
 
यह दुनिया में एक अनूठा प्रयास रहा, जिसमें तिहाड़ जेल की महिला कारागार नंबर 6 में कैद महिला कैदियों को कविता लेखन के लिए प्रेरित किया गया और बाद में चार महिला कैदियों (रमा चौहान, सीमा रघुवंशी, रिया शर्मा और आरती) की कविताओं का संकलन छापा गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें