आईफोन को टक्कर देने आया अमेजन थ्रीडी फायर फोन

PR

वर्ल्ड की सबसे बड़ी ऑनलाइन शापिंग कंपनी अमेजन ने आखिरकार सस्पेंस का खुलासा करते हुए अपना थ्रीडी स्मार्टफोन फायर लांच कर दिया। इस फोन की सबसे बड़ी खू‍बी यह है कि यह थ्रीडी स्मार्ट फोन है और खास तकनीक के कारण बिना ग्लास के इसमें थ्रीडी इमेज देखी जा सकती है। प्लास्टिक बॉडी वाले इस फोन में 720x1280 पिक्सल रिज्योल्यूशन के साथ 4.7 इंच की स्क्रीन है।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत...


PR

इस फोन में 32 जीबी वाले फोन की कीमत 199 डॉलर (करीब 12000) और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 299 डॉलर (करीब 17809 रुपए) है। एल्युमीनियम बटन, स्टेनलेस स्टील टच और रबर का ग्रिप एरिया भी इस फोन की खूबियों में है। इस फोन के लिए अभी प्री ऑर्डर लिए जा रहे हैं। 25 जुलाई को यह स्मार्ट फोन शिप किए जाएंगे। कीमत और फीचर्स के मामले में यह एपल के आईफोन 5 एस को टक्कर दे सकता है।

अगले पन्ने पर, कैमरा है बहुत खास...


PR

2.2 गीगाहर्टज का प्रोसेसर, 2 जीबी रैम। इमसें एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंड कैमरा है। 2400 एमएएच की बैटरी।

वेबदुनिया पर पढ़ें