मोबाइल रिव्यू : सोनी एक्सपीरिया एस

एक्सपीरिया एस सोनी मोबाइल कंपनी के विभाजन के बाद बनी सोनी मोबाइल कम्यूनिकेशन का पहला मॉडल है। सोनी का यह स्मार्टफोन देखने में आकर्षक है क्योंकि इसके डिजाइन में सोनी का डिजाइन कौशल साफ झलकता है।

हालांकि न ही यह सबसे हल्का फोन है और न ही सबसे पतला, लेकिन इसका डिजाइन अपने आप में ह‍ी खास है जिसे यूजर्स के द्वारा पसंद किया जा रहा है। यू-एस के बाजारों में जारी होने के बाद अंतत: इसे भारतीय बाजार में भी जारी कर दिया गया है।

भारतीय बाजार में यह ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में मौजूद है और इसके दोनों ही रंगों के मॉडल देखने में सुंदर हैं। पहली बार में देखने से ही आपका दिल इस फोन पर आ सकता है। इसके निचले भाग पर लगी हुई एक पारदर्शी पट्टी असकी सुंदरता को और भी बढ़ाती है। ‍डिजाइन के अलावा इसमें मौजूद खास फीचर्स हैं :

- साइज : 128x64x10.6 मिमी
- भार : 144 ग्राम
- एंड्रॉयड 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1.5 गीगाहर्ट्ज स्नेपड्रेगन ड्यूल कोर प्रोसेसर
- 4.3 इंची एलईडी टीएफटी कैपेसिटिव टच स्क्रीन
- ऑटो फोकस, एलईडी फ्लैश और चेक क्वालिटी के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा
- वीडियो कॉलिंग के ‍लिए 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- ली-ऑन 1750 एमएएच बैटरी
- 2जी और 3जी नेटवर्क सपोर्ट
- जीपीआरएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी कनेक्टिविटी
- 32 जीबी इंटरनल मेमोरी व 1 जीबी रेम

इन फीचर्स के अलावा और भी कई फीचर्स इस फोन में मौजूद हैं जो इसे एक आकर्षक और बेहतर स्मार्टफोन बनाते हैं। इसे एंड्रॉयड के अपग्रेडेट वर्जन एंड्रॉयड 4 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भी पेश करने की योजना है। भारतीय बाजार में यह फोन 32,549/- रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

वेबदुनिया पर पढ़ें