लावा का आइरिस प्रो 30, बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच

लावा ने बेहतरीन फीचर्स वाला फोन आइरिस प्रो 30 स्मार्ट फोन लांच किया है। भारतीय कंपनी का दावा है कि यह आईफोन 5 एस से भी पतला है।

PR

लावा के इस आइरिस प्रो 30 फोन में 4.7 वन ग्लास सोल्यूशन की स्क्रीन 720पी रिज्योल्यूशन और 312 पीपीआई पिक्सल डेंटीसिटी के साथ। लावा का दावा है कि इसकी स्क्रीन बेहतरीन और सैमसंग 4 से अच्छी है। फोन की मोटाई मात्र 7.5 एमएम है। कंपनी का दावा है कि यह आईफोन 5 एस से भी पतला है। गोरिल्ला ग्लास शील्ड का प्रोटेक्शन इसकी स्क्रीन में दिया गया है। इससे स्क्रैच नहीं होते हैं।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत और फीचर्स...


PR

लावा आइरिस प्रो30 को 15,999 रूपए की कीमत के साथ बाजार में उतारा है। इस फोन में एंड्रॉयड 4.2.2 जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर तथा 1जीबी रैम लगी है, जिससे इसकी प्रोससिंग स्पीड बेहतरीन है।

अगले पन्ने पर, आइरिस प्रो 30 कैसे है स्मार्ट फोन...


PR

इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 2000 एमएचएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 4.5 घंटे का टॉक टाइम देता है। लावा आइरिस प्रो30 में वाय-फाय, ब्लूटूथ, 3जी तथा माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं

वेबदुनिया पर पढ़ें